-
डीएम, एएसपी, चेयरमैन सहित तमाम गणमान्य हस्तियों ने दर्ज करायी उपस्थिति
जौनपुर। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के आह्वान पर जनपद इकाई ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस का रजत जयन्ती मनाया। यह आयोजन सिविल लाइंस रोड पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम शहीद स्तम्भ को सलामी दिया जिसके बाद उपस्थित अवकाशप्राप्त आमी के जवानों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के लिये साहस, बलिदान एवं राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस दिन हम उनको नमन याद करते हुये करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा एवं सम्प्रभुता के लिये प्राणों की आहुति दे दी थी। शौर्य एवं बलिदान की इसी अमर कथा का आयोजन सैनिक बोर्ड के प्रांगण में हुआ है। इस मौके पर तमाम लोगों ने उपस्थित होकर जहां देश के जवानों के प्रति अपना भाव दिखाया, वहीं आने वाली पीढ़ियों के लिये कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक जीत की याद ताजा करायी गयी।
अतिथियों के रूप में जिलाधिकारी के अलावा चेयरमैन मनोरमा मौर्या, अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला, राम अभिलाष पाल, ले. कर्नल एसबी सिंह, ले. कर्नल विजय अहलावत, ले. कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह कीर्ति चक्र, समाजसेवी डा. राम सूरत मौर्य, डा. सूर्य प्रकाश मुन्ना रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का राज यादव एवं डा. राजेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर कैप्टन अजीत पाण्डेय, केके सिंह, बलराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, केके दूबे, लालचन्द मौर्य, तेज कुमार सिंह, कमलेश राय, बनारसी यादव, राज बहादुर पाल, अनिल सिंह, अशोक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।