Jaunpur: जेसीआई युवा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, सैनिक परिवारों का किया सम्मान

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन सैनिक कल्याण ऑफिस कचहरी रोड में हुआ। संस्था की ओर से कारगिल के वीर जवानों के परिवारों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।मेजर जनरल ने कारगिल विजय दिवस पर आम जनता को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता और बलिदान के बारे में बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हमारे वीर जवानों ने टाइगर हिल पर विजय प्राप्त की।
उनकी साहसिक कहानियों ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक और गर्वित कर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका की चेयरमैन मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़, पूर्व सैनिक, रिटायर्ड मेजर जनरल आदि उपस्थित थे। जेसीआई युवा टीम के स्वतंत्र मौर्य, सचिव नयन श्रीवास्तव, मोहित, अमन अस्थाना समेत कई सदस्य भी मौजूद रहे। इस आयोजन ने सभी को सैनिकों की महान सेवा एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here