Jaunpur: भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का होता है नाश: कथा वाचक

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित साड़ी संसार द्वारा आयोजित वरदान हॉस्टिल्ट के समीप पब्लिक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ। अयोध्या से पधारे शांतनु जी महाराज ने कहा कि जन्म-जन्मांतर एवं युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है तब ऐसा अनुष्ठान होता है। कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं।
वेदों का सार युगों-युगों से मानवजाति तक पहुंचाता रहा है। भागवत पुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई है, इसलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान करते हुये कहा कि सबसे पहले सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी। उन्हें 7 दिनों के अंदर तक्षक के दंश से मृत्यु का श्राप मिला था। श्रीमद्भागवत कथा अमृत पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है।
इस श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन में मुख्य जजमान कलावती सिंह के साथ ही जजमान अरुण सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजीत सिंह, डा. वरुण सिंह, शशंक सिंह, आनंद मोहन सिंह, शिवम् सिंह, प्रथम सिंह, आयुष सिंह, यशवीर प्रताप सिंह, अनिल मोदनवाल, अरविन्द अग्रहरि, रचित चौरसिया, वीरेंद्र यादव, मनोज अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, हिमालय अग्रहरि, शिवशंकर जायसवाल, नीरज मिश्रा, अनुराग मिश्रा, श्रवण अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here