चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की अग्रणी समाजिक संस्था मदर निसां फाउंडेशन के कार्यालय पर मिलन जायसवाल की अध्यक्षता में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां क्षेत्र के उन मेधावी छात्रों को एक प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने नीट तथा सीए की परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नीट परीक्षा में भादी ग्रामसभा के कोरवलिया गांव निवासी रमेश तिवारी के पुत्र उत्कर्ष तिवारी ने 680 अंकों के साथ परीक्षा क्वालीफाई किया। फैयाज अहमद के पुत्र मो. मोहसिन ने 676 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं भादी ग्रामसभा के सैयद असकरी रिज़वी के पुत्र सैयद मुर्तजा रिज़वी ने चार्टेड अकाउंट की परीक्षा पास करके माता पिता के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक फैजान अंसारी ने कहा कि संस्था प्रति वर्ष ऐसे छात्रों को सम्मानित करती है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना कर अपने माता पिता तथा अपने नगर का नाम रोशन करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मकसूद आलम कुरैसी ने अपने सम्बोधन में सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने भविष्य के प्रति काफी सतर्क हो रही है जो अच्छी बात है। आज जिन बच्चों को यह सम्मान संस्था ने दिया है, उस सम्मान को बढा़ना अब इन बच्चों का काम है।
अध्यक्षता कर रहे मिलन जायसवाल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज हमें अपने बच्चों को टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना सिखाना अत्यंत आवश्यक है। वैश्विक स्तर पर इसका प्रयोग काफी बढ़ रहा है। मगर समय के साथ सतर्कता भी बहुत जरूरी है। बच्चों से कहना चाहता हूं कि आप टेक्नोलॉजी का प्रयोग कीजिये, टेक्नोलॉजी आपका प्रयोग न करने पाए। कार्यक्रम का संचालन ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक गुफरान अहमद ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बेलाल आतिश, रिज़वान अहमद, परवेज़ शेख, लाल बहादुर यादव, ज़िया अनवर, राजकुमार अश्क, राजीव सिंह, एडवोकेट अकबाल अंसारी, फैय्याज अहमद, अबुल लैश, ओबैद शेख, तबरेज खान, करन गुरू पार्थ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।