जौनपुर। कारगिल युद्ध की रजत जयन्ती पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि इस गौरवशाली दिन वीर शहीदों के नाम रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
उन्होंने देशभक्ति से ओत—प्रोत होकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भारतीय सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कारगिल चोटियों पर तिरंगा लहराया था जिसके लिए हर नागरिक को अपने वीर जवानों पर गर्व है लेकिन इस युद्ध में अपने कई वीर जवानों को खोने का दुख भी है। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि रक्तदान कर हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
रक्तदान से अगर किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा मानवता का धर्म दूसरा नहीं हो सकता। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया था। उनका यह बलिदान हमारे आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। इस दौरान आलोक सिंह, साजन शर्मा, अभिषेक सिंह, सोनू मौर्या, निमिष सिंह, कलेन्दर बिन्द, मेराज अहमद, हर्षित सिंह, धर्मेन्द्र मौर्या, आयुष सिंह सहित तमाम लोगों ने रक्तदान किया।