Jaunpur: नागरिक पुलिस परीक्षा को लेकर बनी रणनीति

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस की परीक्षा को जनपद के 34 परीक्षा केन्द्रों पर पारदर्शी, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जारी शासनादेश के मानकों के अनुरूप सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाय।
उन्होंने प्रधानाचार्यों व स्कूल प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के भवन की बाउंड्रीवाल, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, परीक्षार्थियों के बैठने तथा शौचालय, पीने के लिए शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाय।
केंद्र व्यवस्था की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि कही भी शिकायत आयी तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। शासन के मंशानुरूप परीक्षा सकुशल व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ0 बृजेश कुमार, देहात शैलेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here