Home JAUNPUR Jaunpur: क्षेपं सदस्य पद पर सुरेश तिवारी निर्विरोध निर्वाचित
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत शाहमऊ वार्ड संख्या 50 से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर सुरेश तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। गत जून माह में क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन तिवारी के आकस्मिक निधन के उपरान्त यह सीट रिक्त चल रही थी।उपचुनाव की प्रक्रिया में सुरेश तिवारी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर विका सखण्ड प्रमुख विद्या देवी ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है। प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ. उमेश चन्द्र तिवारी ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि यह जीत इनके आचरण, ब्यवहार और लोगों के प्रति प्रेम की जीत है।




















