Home JAUNPUR Jaunpur: जिम्मेदार नागरिक बनने के लिये संवैधानिक मूल्यों को जीना होगा: प्रकाश
-
संविधान साथियों ने छात्रों से किया संवाद
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। संविधान साथी प्रकाश यादव ने कहा कि अगर हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनना है तो संवैधानिक मूल्यों को समझना और उसे जीना होगा। वह शुक्रवार को शहर के कलीचाबाद में स्थित बलराम इंटर कालेज में इंटर मीडिएट के छात्र और छात्रों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने एक सच्ची घटना की कहानी के माध्यम से यह बताने की कोशिश की कि परिवार और समाज में छोटी छोटी घटनाओं को नजर अंदाज करने की वजह से कैसे बड़ी घटनाओं की बुनियाद तैयार कर दी जाती है।
इस नाते बहुत जरूरी है कि हम घर, परिवार और समाज में होने वाली छोटी से भी छोटी घटना को भी संवैधानिक मूल्यों वाले चश्मे से देखकर सही और गलत का फैसला करें। इस मौके पर संविधान साथी आनंददेव ने कहा कि इस समाज में महिला हिंसा, सांप्रदायिक और जातिगत भेदभाव जैसी घटनाओं को खत्म कर सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए हम सभी को संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करना होगा। इस मौके पर छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया। अंत में विद्यालय के पिंसिपल प्रेमनाथ यादव ने ध्यानवाद ज्ञापित किया।




















