हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बताया गया कि मशाल जुलूस गोला बाजार रामलीला मैदान से सभी लोगों ने हाथ में मसाला लेकर पैदल वंदे मातरम भारत माता की जय लगाते हुए कोतवाली गांधी तिराहे पर समापन हुआ। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जो हमारे सैनिक़ों ने जो पराक्रम की विजय गाथा लिखी, उसके लिए समस्त भारतवासी सदैव उन शहीदों के ऋणी रहेंगे। उन्होंनेअपने रक्त से कारगिल युद्ध के विजय के परचम को लहराया था। सैनिकों की शहादत की वजह आज हम सब अपने परिवार जनों के साथ सुखमय जीवन जीते हैं। युद्ध में शहीद हुए शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा, राजेश सिंह, विनोद जायसवाल, छोटे लाल जायसवाल, पंकज पाठक, मनोज चौरसिया, अजय सिंह, संजीव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।