एमडी ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र व आरोग्य मन्दिर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
चोलापुर, वाराणसी। शासन के निर्देश क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगदीशपुर का आकस्मिक निरीक्षण एनएचएम की एमडी पिंकी जोवल आईएएस ने किया। साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ0 संदीप चौधरी, उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 एस0एस0 कनौजिया, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर डॉ0 आर.बी. यादव मौजूद रहे। उपकेंद्रों पर दी जाने वाली समस्त सुविधाओं की जांच एमडी एनएचएम ने किया।
उपकेंद्र जगदीशपुर की एएनएम सरोज ने सामान्य प्रसव एवं टीकाकरण कार्यक्रम के समस्त दस्तावेज को दिखाया जिसको देखकर एमडी एनएचएम ने संतोष जताया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सी.एच.ओ. यश शर्मा ने मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं को बताया मौके मरीजों से भी मिलकर जानकारी ली। एमडी मैडम ने सभी मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं से सन्तोष जताया।
केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा एवं 24 घंटे कॉलिंग के लिए लैंडलाइन फोन को एक्टिव पाया गया जिससे कोई भी मरीज आकस्मिक समय में कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इस समय करीब 14 तरह की खून की जांच की जाती है एवं प्राथमिक उपचार के साथ दवाएं भी दी जाने की सराहना की। मौके पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं पाई गई कुछ और दवाओं को अति शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए एमडी ने आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान जितेन्द्र यादव, संदीप सिंह, शिखा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here