ग्रामोदय विवि में हुई प्रार्थना सभा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीकॉम और बीएससी समूह के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विवेकानंद सभागार में मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम में शामिल प्रार्थना सभा आयोजित की। इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि प्रार्थना सभा के माध्यम में युवाओं में सामूहिकता का भाव उत्पन्न होता है और संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित होते हैं।
मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभा की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियो की विशिष्ट प्रतिभाओं को पहचानने में मदद मिलती है। प्रार्थना सभा कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती का पूजन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और अधिष्ठाताओ ने किया।
बीकॉम और बीएससी समूह के छात्र—छात्राओं ने ओम का उच्चारण, सरस्वती वंदना एवं कुलगीत प्रस्तुत किया। अंजली द्विवेदी ने श्रीमदभगवद्गीता के प्रेरक विचार व्यक्त किया। वैभव श्रीवास्तव, अंजली द्विवेदी, काजल साहू, इशू भारती सिंह आदि ने सावन गीत कजरी समूह गान किया। उप कुलसचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया ने मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वैभव श्रीवास्तव ने एकल गीत प्रस्तुत किया। डॉ आरके पांडेय समन्वयक प्रार्थना सभा ने आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत किया। रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम के सामूहिक भजन के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here