अश्वनी सैनी
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित कस्बा के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव की रहने वाली विधवा वृद्धा मायका को शनिवार सुबह लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित कस्बा के बाहर लखनऊ की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन के टक्कर मारकर जख्मी कर दिया था। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक भाग निकला।
उधर जख्मी विधवा को हसनगंज सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि वृद्धा के भाई अमृत लाल ने बताया कि दस सालों से मानसिक विक्षिप्त होने से घूमा करती थी और भीख मांग कर खाती पीती रहती थी।




















