बरेली की ‘क्विज’ में प्रतिभाग करके बदायूं के होनहारों ने प्रतिभा व बुद्धिमत्ता का परचम लहराया

अंकित सक्सेना
बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने श्री के0के0 मैमोरियल के तत्वाधान में बी0बी0एल0 स्कूल बरेली में आयोजित ‘क्विज’ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा व बुद्धिमत्ता का परचम लहराया। प्रतियोगिता में बरेली मण्डल के लगभग 26 सी0बी0एस0ई0 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें स्कूल की छात्राओं अक्सा अन्सारी, 12 बी0 (विज्ञान संकाय) एवं स्वर्णिका सक्सेना 12 जी0 (कला संकाय) ने स्पर्द्धा के अंत तक मंच पर फाइनल प्रतिभागियों में सम्मिलित होकर अपनी योग्यता को प्रमाणित किया।
दोनों ही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्ष पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए यूं ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here