Home UTTAR-PRADESH डीएम ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख पड़ाव का निरीक्षण कर दिया...
पड़ावों के मंदिरों एवं धर्मशालाओं पर समुचित साफ सफाई, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायं: एस. राजलिंगम
जितेन्द्र सिंह चौधरी/कन्हैया लाल
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख पड़ाव कंदवा, भीमचंडी और रामेश्वर मंदिर तथा वहां के धर्मशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान धर्मशालाओं के फर्श, शौचालय, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था, तालाब की साफ-सफाई, सड़क मार्ग, जल निकासी आदि व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोड साइड में इंटरलॉकिंग को व्यवस्थित किया जाए तथा रोड के किनारे में पड़े हुए सभी मलबे को हटाया जाए। उन्होंने सड़क पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने देने की भी हिदायत दी। उन्होंने धर्मशालाओं के खाली पड़े स्थान पर पौधरोपण कराए जाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब के चारों ओर जितने भी कुएं हैं, उन पर डबल जाल लगवाकर सुरक्षित किया जाय। उन्होंने भीमचंडी में निरीक्षण के दौरान धर्मशाला परिसर, शौचालय का साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल, जल निकासी हेतु नाला की व्यवस्था करने को निर्देशित किया।
ग्राम प्रधान को सफाई कर्मी से धर्मशाला एवं उसके आस—पास समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। गंधर्व सागर तीर्थ तालाब का निरीक्षण के दौरान चारों तरफ लगे जाली व गेट ठीक कराने का निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि पंचकोशी मार्ग में जहां पानी लग रहा है, वहां जल निकासी का व्यवस्था करें, ताकि मार्ग पर पानी न रुके। इस दौरान जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कर्दमेश्वर महादेव मंदिर, मां भीमचंडी देवी, रामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।



















