थाना दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना दिवस पर थाना मिल एरिया में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए जिससे उन्हें बार-बार थाने में ना आना पड़े। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद, आपसी मारपीट से संबंधित अधिक मामले आए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच करें। उसके उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। कुछ समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग की भी टीम उपस्थित रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here