डीएम—एसएसपी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, फल देकर किया स्वागत

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने शनिवार को कछला मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने रुककर जगह-जगह की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की तथा फल देकर उनका स्वागत किया। अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के कार्यां को पूरी सजगता व गंभीरता से करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस सहायता केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान वहां प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, साफ—सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया। उन्होंने कछला घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों व नाविकों आदि की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग पर बनाए गए पुलिस सहायता केन्द्रों का भी निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सहायता केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कछला घाट पर वाच टावर व सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा को सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट्स की तनाती की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना कर वहां कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। मुख्य कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here