-
अभ्यस्त अपराधियों पर पुलिस रख रही कड़ी नजर
रूपा गोयल
बांदा। अपराध के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस की नीति के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधियों पर निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु कई ठोक कार्यवाही की गई है।
विगत दिनों जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद में “आपरेशन ईगल” शुरु किया गया जिसके अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से संगठित अपराध पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही ऐसे अपराध से जुड़ें अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अभ्यस्त अपराधियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में विगत वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रतिकूल रुप से प्रभावित करने वाले 10 अभ्यस्त अपराधियों हिस्ट्रीशीट माह जुलाई-2024 में खोली गई है जो कि अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही है। केवल माह जुलाई में 10 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जिसमें थाना कोतवाली नगर से 04, थाना बबेरु से 03, थाना नरैनी से 02 तथा थाना मरका से 01 अपराधी शामिल हैं। इन अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलने पुलिस को इन अपराधियों की लगातार निगरानी करने तथा अपराध की रोकथाम करने में मदद मिलेगी। माह जुलाई 2024 में जिन 10 अपराधियों की हिस्टीशीट खोली गई।