Home UTTAR-PRADESH श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मुख्य मार्गों पर मीट—मछली की...
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। पवित्र श्रावण मास में कांवण यात्रा के दृष्टिगत मुख्य मार्गों पर मीट मछली की दुकानों को ढकने एंव मंदिर के आस—पास उक्त दुकानों को बंद कराने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपक चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। दिए गए पत्र में कहा है कि 22जुलाई सोमवार से श्रावण मास प्रारम्भ हो चुका है। क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों पर कांवण यात्रियों द्वारा पद यात्रा करते हुए जलाभिषेक व पूजन किया जाता है।
ऐसी स्थिति में प्रमुख संपर्क मार्गों से मीट मछली की दुकानों पर पर्दे से ढकने व मंदिर के आस—पास उक्त दुकानों को बंद कराना अति आवश्यक है। श्रावण मास में सभी श्रध्दालु व्रत रखकर क्षेत्र में बने मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए घर से निकलते हैं। ऐसे में सड़को पर खुले में मीट मछली व कवाब की दुकानें पड़ने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं। कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर मीट, मछली, कवाब आदि की दुकानों को ढंकवाने तथा मंदिर के आस—पास की दुकानों को बंद कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।




















