Jaunpur:ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे फाटक के पास फैजाबाद वाराणसी रेल प्रखंड पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर कट गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगदपुर गांव निवासी गोरखनाथ यादव का पुत्र शेखर यादव 32 वर्ष जो पेशे से ट्रक चालक है, किसी कार्य हेतु शुक्रवार की रात को कोठवार बाजार में गया हुआ था। रात में करीब 11 बजे वापस लौटते समय रेलवे लाइन पार करते समय उसका संन्तुलन बिगङ गया।
जौनपुर फैजाबाद रेल प्रखंड पर कोठवार फाटक के पास फंस गया। पैर निकलने की कोशिश में वह प्रयास करता रहा। इसी दौरान ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसका दाया पैर कट गया। हालांकि उसकी जान बच गई। शरीर पर अन्य कई जगह चोटें आईं। आनन—फानन में लोग ने उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बनी है। उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here