Jaunpur: सीएमओ ने स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम का लिया जायजा

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएसवी लक्ष्मी सिंह ने जनपद में स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज खेतासराय में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने सोंधी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी, रानी मऊ एवं मखमैलपुर का भी निरीक्षण किया।
वहीं विद्यालय के छात्रों से संचारी अभियान एवं डायरिया से संबंधित जानकारी लिया। सोंधी ब्लॉक के ग्राम सेठुआ पारा में आयोजित वीएचएनडी सत्र के निरीक्षण में पाया कि वेइंग मशीन ठीक से कार्य नहीं कर रही है जिस पर सीएमओ ने संबंधित एएनएम एवं अन्य स्टाफ को कड़ी फटकार लगाया।
इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी का निरीक्षण किया। चिकित्सालय की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में किसी प्रकार की गंदगी ना रहे। वार्डों में बेड साफ़ स्वच्छ हों, मरीजों एवं तीमारदारों को पीने के पानी इत्यादि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी, जिला मलेरिया अधिकारी, डीसीपीएम एवं सहयोगी संस्था यूनिसेफ से एसआरसी, डीएमसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here