Jaunpur: बारात में खाना खाने के दौरान जमकर चले लाठी—डडे, 4 घायल

  • उपनिरीक्षक ने वर—कन्या पक्ष को किसी तरह समझाकर सम्पन्न कराया विवाह

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव के मुसहर बस्ती में एक व्यक्ति के घर आई बारात में खाना खाने के दौरान घरातियों में ही लाठी डंडे चल गये जिसमें दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव के राधेश्याम बनवासी के नातिन की शादी थी।
आजमगढ़ जनपद से शुक्रवार की देर शाम बारात आई थी। द्वार चार की रश्म पूर्ण हुई। बाराती और घराती खाना खाने लगे। इसी बीच रात के लगभग 11 बजे गांव के ही कल्लू सोनकर व रिश्तेदारी में आये चांद बनवासी के बीच खाना खाने के दौरान झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गयी कि लाठी डंडे चलने लगा।
इस मारपीट में राजकुमार बनवासी (32) पिंटू बनवासी (29) कल्लु सोनकर (22) निवासीगण उत्तरगावा एवं चांद मुसहर (30) निवासी आजमगढ़ घायल हो गए। सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक उमेश चंद पांडेय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज किया। अस्पताल भिजवाया तथा वर—कन्या पक्ष को समझाकर किसी तरह विवाह संपन्न कराया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here