Home JAUNPUR Jaunpur: सावन मेला फनलैण्ड प्रदर्शनी में उमड़ रही युवाओं की भारी भीड़
-
बच्चों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना जॉइंड व्हील, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सैलंबी, डबल फिश, रेंजर, फ्लाइंग टावर, कैटलरी
बिपिन सैनी
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर चल रहे फनलैंड प्रदर्शनी में महिलाओं, बच्चों, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं इस प्रदर्शनी में लगे अनेक प्रकार के आकर्षण झूले लोगों के मनोरंजन के केंद्र बने हुये हैं। इस बाबत पूछे जाने पर मेले के आयोजनकर्ता आशीष साहू एवं मोहम्मद शाबिन उर्फ मोनू ने बताया कि जो झूले बड़े—बड़े महानगरों में ही उपलब्ध रहते थे, वह मेले के निदेशक सीबू ने उपलब्ध कराकर जनपद के जनता के लिये मनोरंजन के रूप में एक उपहार के रूप में प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास किया है।

शाम होते ही युवाओं की भारी भीड़ बीआरपी कालेज मैदान पर उमड़ जा रही है। जनपदवासी इस प्रदर्शनी में अपने परिवार आकार नए—नए सौंदर्य प्रसाधन सामग्री परिधान, फास्ट फूड, गृह सामग्री की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं मैदान मैदान पर लगे झूले में जॉइंड व्हील, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सैलंबी, डबल फिश, रेंजर, फ्लाइंग टावर, कैटलरी, ज्वेलरी, कीरिंग, पर्स के अलावा बच्चों एवं युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। एक अजूबा इक्वेरियम फिश टनल बनाया गया है जो लगभग 600 फीट का है। उसमें प्रवेश करते ही लोगों को एक अलग तरह की अनुभूति हो रही है। भूत बंगला के साथ इसमें सिंगापुर थीम पर सेल्फी प्वाइंट, लंदन ब्रिज गेट के अलावा बच्चों के लिये अनेक प्रकार के झूले सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन फास्ट फूड सेंटर के स्टाल लगाये गये हैं।
आशीष व मोनू ने संयुक्त रूप से बताया कि कई राज्यों से आये हुये अनेक स्टाल व दुकानें मेले में आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। मेले के मैनेजर ने कहा कि हम सभी जौनपुर में आयोजित इस मेले के माध्यम से सभी के सहयोग से जनपदवासियों का मनोरंजन करने कराने का लक्ष्य लेकर आए हैं। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग है। स्थानीय पुलिस भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है।




















