Jaunpur: विद्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

आनन्ददेव यादव
जौनपुर। हम हिंदुस्तानी संगठन के “मिशन ग्रीन” प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को फेकू राम यादव इंटर कॉलेज हमजापुर परिसर में अलग—अलग प्रजातियों के 100 पौधे रोपे गये। मिशन ग्रीन के संयोजक डा. अश्वनी यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से हम हिंदुस्तानी संगठन को 10 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऐसे सार्वजनिक स्थलों चयन किया गया है कि जहां बाउंड्रीवॉल हो, उसमें गेट लगा हो और पानी की व्यवस्था हो। इससे पौधों की अच्छे से देखभाल हो सकेगी। इस अवसर पर प्रबंधक जयहिंद यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राओ के अलावा अमन कश्यप, सौरव यादव, प्रवेश स्वाभिमानी, आनंद कुमार, अर्जुन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here