राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नदौली मनेछा मानीकला में सड़क दुर्घटना व ट्रेन दुर्घटना से हुई मृत्यु में मृतक आश्रितों को प्रधानमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5,5 लाख का प्रमाण पत्र राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जाकर प्रदान किया। मालूम हो कि क्षेत्र के नदौली गांव निवासी श्याम नारायण सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसमें उनकी पत्नी रीता सिंह को 5 लाख व मानीकला गांव निवासी भारत बिन्द पुत्र अंगनू बिन्द की 22.6.2024 को वाराणसी अयोध्या रेल प्रखंड पर ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
मृत भारत बिन्द की पत्नी सुरसत्ती देवीको 5 लाख व मनेछा गांव निवासी नरसिंह शर्मा पुत्र राम अजोर शर्मा व सुदामा देवी पत्नी नरसिंह शर्मा दोनों पति-पत्नी का ढकवा नगर हाइवे थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में 29 जून को मृत्यु हो गई थी।
इनके वारिशान अमन, शिवम, शुभम, रंजीत को 10 लाख रूपये का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने परिजनों को प्रमाण पत्र घर पर जाकर दिया। इस अवसर पर अजय सिंह, रामसबद बिन्द, सिराज अहमद प्रधानपति मनेछा, डीके यादव, मोहित बिन्द, राजस्व निरीक्षक अखिलेश यादव, लेखपाल पुनीत कुमार, अब्दुल रहमान, अजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।