Home JAUNPUR Jaunpur: युवक आया 33 हजार बोल्ट की चपेट में, हुई मौत
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहम्दाबाद (ख़ुदौली) ग्राम में 33 हजार बोल्ट की चपेट में आने से एक युवक की शनिवार को मौत हो गई। शव को पुलिस ने क़ब्ज़े में लेकर विधिक कार्यवाई किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी सोनू राजभर (36) के खेत में एक नीम का पेड़ था जिससे 33 हज़ार बोल्ट का तार छू रहा था।
ऐसे में अपने खेत में पेड़ की डाल तब काटना शुरू किया जब वहाँ से गुजरे 33 हज़ार बोल्ट के तार में लाइट नहीं थी लेकिन कुछ देर बाद आ गई और उक्त डाल टच कर गई और यह बुरी तरह जल गया। जानकारी होने पर स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले आये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।




















