-
राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ई-आफिस प्रणाली संचालित किये जाने हेतु सभी राजस्व अधिकारियों को शासनदेश के अनुसान दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए इसकों संचालित कराये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में राजस्व विभाग केे कार्यों के अन्तर्गत राजस्व विभाग के अधिकारियों को पुराने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिय। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन तहसीलों में अधिक वाद लम्बित हैं, वहां तेज गति से उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार अपने-अपने लम्बित वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एण्टी भूमाफियों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा में पाया गया कि तहसीलों में आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र व धारा-80 के प्रकरणों में बेहतर कार्य किया गया है।
उन्होंने तहसील दिवस एवं प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को गम्भीरता सेे लेते हुए उनका निस्तारण, गुणवत्ता एवं संवेदनशीलता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आवास, मत्स्य आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन के कार्यों को शीघ्र आवंटन कार्य कर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के अन्तर्गत आरसी की वसूली कराये जाने तथा घरौनी के कार्य हेतु गाॅवों में सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, समस्त उप जिलाधिकारी तथा राजस्व से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



















