थाना समाधान दिवस पर डीएम—एसपी ने थाना गौरा में सुनीं शिकायतें

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। माह के चौथे शनिवार पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना गौरा में जनमानस की शिकायतों समस्याओं को सुना एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कड़ा निर्देश दिया कि शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच एवं नजरी नक्शा बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाय। उन्होंने बिना किसी विधिक अधिकार क्षेत्राधिकार के अन्य की भूमि पर दावा जता कर विवाद पैदा करने वाले व्यक्तियों पर विधिक कारवाही किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here