अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। बिजली की बार-बार कटौती व समयानुसार बिजली न आने की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने सपा जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा। पत्र में कहा कि इस समय भीषण गर्मी व उमस का माहौल है। गर्मी से आम जनमानस परेशान है।
ऐसे में बिजली कर्मचारियों द्वारा फाल्ट के नाम पर विद्युत की कटौती की जा रही है। गजपुर ग्रिन्ट, इटई रामपुर, चमरूपुर व महुवा फीडर की दशा अत्यंत खराब है। उपभोक्ताओं के फोन करने पर किसी जिम्मेदार अधिकारी का फोन नहीं उठता है। कर्मचारियों के मनमानी रवैये से जनता काफी परेशान है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर फिरोज खां, मोहम्मद सलीम चौधरी, कृष्ण कुमार यादव, शंकर प्रजापति, मोबीन, इब्राहिम समेत तमाम सपाजन मौजूद रहे।




















