कर बकाया रखने वाले वाहनों पर कसा गया शिकंजा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा बकाया कर की वसूली शत प्रतिशत जमा करने को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में शनिवार को उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) चित्रकूटधाम सम्भाग बांदा एवं दीप्ति त्रिपाठी यात्रीकर मालकर अधिकारी चित्रकूट द्वारा जनपद में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।
जिसमें कर बकाया की कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों के विरूद्ध चालान, बन्द की कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत चलाए गए जांच अभियान में एक वाहन का कर बकाया 140648 रूपए एवं दूसरे वाहन बकाया कर 98348 होने पर थानों में निरूद्ध किया गया। कर बकाया वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन वाहनों पर कर बकाया है तो तत्काल ऑन-लाइन अथवा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here