तेजी से कनेक्शन कर जलापूूर्ति करायी जाय: डीएम

  • डीएम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत खटान एवं अमलीकौर पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खटान ग्र्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एल. एण्ड टी. के अधिकारियों एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य के पश्चात पानी के कनेक्शन जिन गाॅवों में दिये जाने हैं, उन्हें तेजी से कनेक्शन कर जलापूूर्ति करायी जाए।
उन्होंने अवशेष पानी की टंकियों केे निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में माह अगस्त तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन के कार्य तथा जिन स्थानों पर पानी लीकेज की शिकायत प्राप्त हो, उसे तत्काल ठीक करायें और कमिशनिंग के कार्य को मैन पावर बढ़ाकर तेज गति से कार्यों को पूर्ण करें।
बैठक में बताया गया कि योेजना के अन्तर्गत 3798 किमी. पाइपलाइन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 101 टंकियों के निर्माण का कार्य भी पूर्ण किया गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में जलापूर्ति किये जाने के कार्य में ओएचटी व अन्य कार्यों को तेज गति से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एल. एण्ड टी. के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गाॅवोें में रोड रेस्टोरेशन एवं जलापूर्ति की जा रही है, उसका सत्यापन भी करें तथा कमिशनिंग केे कार्य में तेजी लायें।
उन्होंने निर्देश दिये कि सितम्बर तक कार्य में तेजी के साथ प्रगति लाकर योजना के अन्तर्गत निर्धारित किये गये कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए, इस कार्य में निरन्तर प्रगति की समीक्षा भी की जाए। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए किसी प्रकार की कमी न रहने पाये। बैठक में जल निगम द्वारा ट्यूबबेलों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 15 अगस्त, 2024 तक सभी ट्यूबबेलों का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए विद्युत संयोजन के साथ चालू कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण सहित कार्यदायी संस्थाओं केे अधिकारी एवं तकनीकी अभियंता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here