शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय ने बताया कि उप निरीक्षक इन्द्रजीत गौतम तथा उप निरीक्षक प्रशिक्षु दिव्यांश पाण्डेय, मुख्य आरक्षी दौलत सिंह, आरक्षी प्रवीण पाण्डेय द्वारा देवीदीन निवासी बेलहा मजरा हरियारी कलॉ को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मऊ में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।