राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक में आशुतोष हत्याकाण्ड की हुई चर्चा

जौनपुर के जिलाध्यक्ष व महासचिव ने भी किया प्रतिभाग

शुभम जायसवाल
लखनऊ। जनपद के तेली बाग में स्थित राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई जहां जौनपुर जिलाध्यक्ष तामीर हसन व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के साथ कहीं भी अगर उत्पीड़न या अन्याय हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से संगठन के बैनर तले उनकी आवाज़ को शासन—प्रशासन के सामने उठाने का काम किया जाएगा।
परिषद में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अब तक 17 हज़ार से भी ज्यादा पत्रकार संगठन से जुड़ चुके हैं। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हुई हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री को दूसरी बार अवगत कराकर उचित मुआवजे के साथ परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here