Home UTTAR-PRADESH सहायक अध्यापक ने हिन्दू देवी—देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, हुई शिकायत
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। सहायक अध्यापक द्वारा हिंदू देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कुलदीप कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है जिससे करोड़ों हिंदुओ की आस्था को चोट पहुंचाई गई है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
वहीं कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस दौरान पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, आरएसएस से गजेंद्र तिवारी, राघवेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद संतोष मौर्य, सुरेश मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।




















