-
पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
जितेन्द्र सिंह चौधरी
सिगरा, वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को पुलिसकर्मियों ने सिगरा थाना परिसर की साफ-सफाई किया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने कार्यालय परिसर में सफाई करते हुए फूलों की डालियों की कटाई-छंटाई कराई। परिसर में जब्त की गई दो पहिया वाहनों को एक जगह रखवाया और वहां भी सफाई कराया। इस दौरान क्षेत्र के इंचार्ज देवेन्द्र गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी इस सफाई अभियान में साथ दिया।
थाना प्रभारी ने कहा कि हमें सिर्फ साफ-सुथरे कपड़े ही नहीं पहनना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए, न सिर्फ घर, कार्यस्थल अपितु हर जगह का वातावरण स्वच्छ हो, इस पर पहल करनी चाहिए। थाना प्रभारी सिगरा ने सभी चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया और कहा कि थाने पर आने वाले सभी पिडितो के साथ सही व्यवहार करे और यथा संभव उनकी मदद की जाए।सिगरा क्षेत्र में कहीं जाम ना लगे इस बात का भी ध्यान दें।