सोशल सेक्टर के योजनाओं की डीएम ने किया समीक्षा

  • सत्यापन की कार्यवाही समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

अब्दुल शाहिद
बहराइच। सभी प्रकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, पारिविारिक लाभ योजना, राशन कार्डों का सम्यापन, कौशल विकास मिशन, आईटीआई चलो अभियान, एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, कन्या सुमंगला एवं शादी अनुदान सहित समाज कल्याण सेक्टर अन्तर्गत अन्य योजनाओं की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों की सचिववार साप्ताहिक समीक्षा की जाय। डीएम ने कहा कि सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों को अनावश्यक लम्बित न रखा जाय बल्कि समयबद्धता के साथ इनका निस्तारण कर आख्या सम्बन्धित विभाग को भेज दी जाय जिससे लाभार्थियों को समय से लाभ मिल सके। शहरी क्षेत्रों में सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समयबद्धता के साथ कार्यवाही की जाय।
इस सम्बन्ध में डीएम ने सीडीओ व एडीएम को निर्देश दिया कि क्रमशः ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सत्यापन से सम्बन्धित मामलों की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करते रहें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सत्यापन से सम्बन्धित मामलों का समयबद्धता के सत्यापन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों केे साथ समन्वय कर कार्यवाही को पूर्ण कराया जाय। परिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस में पेंडेंसी समाप्त कराएं। राशन कार्ड सत्यापन की समीक्षा के दौरान बीडीओ शिवपुर व पूर्ति निरीक्षक तथा नगर पालिका परिषद नानपारा के ईओ व पूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये।
पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि जिन ट्रेडों में सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण हो गई उनमें समय से अग्रेत्तर कार्यवाही प्रारम्भ करें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार सोशल सेक्टर से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा सहित खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here