केन्द्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री को दी गयी बीएसएनएल की समस्याओं की जानकारी

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री से मुलाकात कर चित्रकूट में होने वाली बीएसएनएल की समस्या को अवगत कराया। लम्बे समय से बुदेलखंड के जिलों में नेटवर्क की समस्या एवं 4जी, 5जी की समस्या आए दिन बनी रहती है। जिसके कारण लोगों को बात करने में समस्या होती है।

टेलीकाम कंपनी जियो और एयरटेल की लगातार बढती कीमतों से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। बीएसएनएल कंपनी में कार्यायत कर्मचारी, भारतीय मजदूर संघ दिल्ली कार्यकारिणी के अध्यक्ष लीलानिधि शुक्ला ने केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपने क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क को बढाने के लिए एवं 4जी एवं 5जी टावर लगाने के लिए अनुरोध किया। लीलानिधी लगातार क्षेत्र की समस्या को लेकर काफी चिंतित रहते है। वह समस्या को निजात दिलाने के लिए मंत्रियों से मिलते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here