-
महिला—पुरूष समेत आधा दर्जन लोग घायल
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मंगरू गौतम आबादी की जमीन पर मकान बना रहे हैं, उसी का विरोध करने पर पट्टीदारों से जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनो पक्ष से महिला-पुरूष समेत 6 लोग जख्मी हो गये। घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला में कराया गया।उभय पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने प्रथम पक्ष के श्याम बिहारी पुत्र झगड़ू, प्रियंका पत्नी रोहित तथा शिवानी पुत्री मुन्नू तथा द्वितीय पक्ष से मंगरू उनके भाई सुग्रीव, पुत्र अभिषेक के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।