Home JAUNPUR Jaunpur: सीएमओ आफिस से डीएम आफिस तक पैदल मार्च करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
-
महामारी में जनसेवा करने वाले ऐसे लोगों को निकाला जा रहा बाहर
जौनपुर। कोविड जैसे महामारी में अपने जान की परवाह बिना किये जनता को सेवा देने वालों को अब कष्ट होने लगा है, क्योंकि उनको अब विभाग से दूर किया जा रहा है। इसी को लेकर ऐसे लोग 29 जुलाई दिन सोमवार को प्रात: साढ़े 10 बजे से सीएमओ कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करके जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी मांग रखेंगे।
बता दें कि ऐसे लोग डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, एलटी, ओटी, बीआईएस लैब के रूप में पिछले 4 साल से सीएमओ कार्यालय सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरन्तर अपना योगदान दे रहे हैं। उपरोक्त पीड़ितों के अनुसार सीएमओ द्वारा हम सभी को लेटर जारी करके 31 जुलाई तक सेवा समाप्ति की घोषणा कर दी गयी है। वहीं उपरोक्त लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात किया गया तो उन्होंने अश्वासन दिया कि शीघ्र ही आप लोगों को एनएचएम में समायोजन कर दिया जाएगा।




















