Home JAUNPUR Jaunpur: भगवान बुद्ध का कर्म सिद्धान्त कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
-
तमाम लोगों ने भगवान बुद्ध के जीवनकाल पर डाला प्रकाश
अतुल राय/दिलीप कुमार
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा कुसिया में दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा जौनपुर के तत्वावधान में वर्षा वास का द्वितीय विषय भगवान बुद्ध का कर्म सिद्धांत नामक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम भंते अश्वजीत की उपस्थिति में सर्वप्रथम भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान प्रभारी प्रवचन कर रामनाथ भारती केंद्रीय शिक्षक प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बीएस आई ने भगवान बुद्ध के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक दशा में व्यक्ति को अहिंसा का मार्ग अपना लेना चाहिए एवं मदिरा का त्याग कर देना चाहिए। अपने बच्चों को समय-समय पर उचित शिक्षा देकर योग्य बनाना ही सच्चा कर्म है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पन्ना लाल गौतम अध्यक्ष बीएस आई जौनपुर नेवी भगवान बुद्ध के कर्म सिद्धांत पर प्रकाश डाला। सहयोगी धनंजय त्यागी जिला सचिव बीएस आई जौनपुर एवं बौद्धाचार्य धर्मराज भारती जिला महासचिव ने भी उपरोक्त कार्यक्रम के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए लोगों को बुद्ध का मार्ग समझाया। कार्यक्रम आयोजक लालमणि एवं रमेश कुमार ने सभी आधुनिक बौद्ध भिक्षुओं को अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी विजय दत्त मौर्य पूर्व अध्यापक, बृजभान राजभर जिलाध्यक्ष सुभासपा, राजप्यारे वर्मा पूर्व प्रधान, राकेश कुमार रेलवे कर्मचारी, जितेंद्र चौधरी ब्यूरो चीफ वाराणसी, रंजीत कुमार नहर पट्टी प्रधान, बृजेश कुमार युवा समाजसेवी, राजदेव पटेल सपा नेता, चंद्र प्रकाश भारती प्रबंधक, दिलीप कुमार वरिष्ठ पत्रकार समेत ग्रामसभा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश बौद्ध ने किया। अंत में सभी लोगों को खीरदान कराया गया।




















