चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। भूत भावन भगवान भोलेनाथ की अनुकम्पा से स्थानीय नगर में पहली बार 30 जुलाई दिन मंगलवार से श्री शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा जिसका समापन आगामी 7 अगस्त दिन बुधवार को होगा।
श्री शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन व निमित जनजागरण के लिये नगर में भ्रमण यात्रा निकली। रविवार की सायं 4 बजे स्थान गोपाल मंदिर पुराना चौक से श्री शिव पुराण कथा हेतु नगर में जनजागरण यात्रा ढोल—ताशे के साथ निकली। यात्रा में शामिल लोगों ने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आयें और कथा का श्रवण करें।