डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रूधौली निवासी चैतू पुत्र सन्तोष (14) तीव्र गति से बाइक चलाते हुए जा रहा था। वाहन अनियन्त्रित होकर दूसरी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयां दूसरी बाइक पर सवार लोगों को मामूली चोटें आयी। परिजन आनन-फानन में घायल किशोर को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।