-
रक्त के एक यूनिट से बचायी जा सकती है 4 जिन्दगियां: शिवनाथ ठाकुर
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा के पास उजाला हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में स्थित उजाला ब्लड बैंक का उद्घाटन रविवार को हुआ। ब्लड बैंक का शुभारम्भ प्रदीप यादव व सरिता यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शिवनाथ ठाकुर ने अपने यहां उपस्थित सुविधाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि रक्त के एक यूनिट से चार जिन्दगियां बचायी जा सकती है। रक्तदान करके आप अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। हर जरूरतमन्द मरीज को स्वच्छ व सुरक्षित खून ठीक समय पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। श्री ठाकुर ने बताया कि रक्तदान 18 से 65 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति कर सकता है। रक्तदान से पहले खाली पेट नहीं होना चाहिये।
उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जिसमें से केवल 50 लाख यूनिट रक्त ही मिल पाता है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
इस अवसर पर डा. पी. कुमार, डा. विकास, डा. सुनील कुमार तिवारी, डा. आलोक यादव, डा. रामपाल यादव, डा. सन्तोष यादव, डा. शान्ति यादव, डा. आरपी यादव, रामचन्द्र, अरविन्द यादव, राजेश यादव, विजय प्रकाश, सभाजीत यादव, सुरेश विश्वकर्मा, विकास सिंह, प्रिंस यादव, राहुल, सूरज आदि उपस्थित रहे।