अमरनाथ जायसवाल
गोरखपुर। उमंग रंग तरंग का सुर सावन बहार कार्यक्रम मेडिकल रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की निदेशक अनुपम द्विवेदी रहीं जिन्होंने सभी सदस्यों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत संजय सिंह ने भजन से की।
तत्पश्चात सावन पर आधारित गीत और संगीत के सुरमई शाम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। सावन के थीम पर युगल प्रतिभागियों ने छाता और काला चश्मा पर नृत्य किया। महिलाओं एवं बच्चों ने म्यूजिकल चेयर गेम का भी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। इस दौरान कार्यक्रम निदेशक अनुपमा द्विवेदी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनजीत सिंह, गुरमिन्दर कौर, संजय सिंह, सुप्रिया सिंह, प्रदीप गुप्ता, मीना गुप्ता, उमेश भास्कर, डॉ. अनामिका भास्कर, रितेश जायसवाल, सुनीता जायसवाल, पीयूष गुप्ता, खुशबू गुप्ता, केसी सिंह, नीतू सिंह, अनुपम द्विवेदी, एसडी द्विवेदी, वरुणेंद्र श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, सूरज भारती, उषा प्रकाश भारती, अमित कुमार, मंजू लता, नीलम मिश्रा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।




















