Home UTTAR-PRADESH राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने की अन्तर्राष्ट्रीय साजिश प्रतीत होती सलोन जन्म...
-
स्थानीय अधिकारियों की प्रभावी जांच सम्भव नहीं, उच्चस्तरीय जांच एजेंसी करें जांच: विश्व हिन्दू परिषद
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। सलोन में गैर प्रान्त के फर्जी जन्म प्रमाण के प्रकरण पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मांग किया था कि चूंकि यह मामला देश की सुरक्षा आर्थिक और लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने से जुड़ा है। इसकी जांच उच्च स्तरीय जांच एजेंसी को देकर कराई जाय। विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उच्च जांच एजेंसी को सौंपने की औपचारिकता पूर्ण नहीं की जा सकी है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने संदेह जताते हुए कहा कि सम्पूर्ण जनपद में ऐसा फर्जी प्रमाण पत्र बनने के साथ कुछ संस्थानो में आधार कार्ड बनाने में भी अनियमितता हुए है। बाराबंकी में भी कुछ समय पहले ऐसी ही फर्जी वाड़ा हुआ था। सलोन प्रशासन द्वारा 36 घंटे उच्च अधिकारियों तक विषय को संज्ञान में न देना, पुलिस को शिकायती पत्र न देना मुख्य आरोपी को शान्ती भंग में जमानत देना अन्य जन सुविधा केंद्र की संलिप्तता पर कारवाई न करना स्थानीय प्रशासन की भूमिका एवं क्षमता पर प्रसन्न चिन्ह लगाता है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मांग करता है कि जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर जांच उच्च जांच एजेंसी को सौंपा जाय, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद गांव गांव जनजागरण कर आवश्यक कार्यवाही करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।




















