गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। थाना दरियाबाद क्षेत्र में रास्ता भटक कर पहुंचे 45 वर्षीय एक व्यक्ति के विक्षिप्त दशा में घूमने की सूचना पर थाना दरियाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसने स्वयं को जनपद उन्नाव का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए सी-प्लान ऐप के माध्यम से उसके घर वालों से संपर्क किया गया और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति विगत 21 जुलाई से घर से लापता है तभी से पूरा परिवार ढूंढ रहा था। परिजनों द्वारा व्यक्ति को सकुशल प्राप्त कर बाराबंकी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।