सूर्यपाल वर्मा
जमुनहा, श्रावस्ती। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के निवासी नकछेद पुत्र सोहन ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय सिविल जज अवर खण्ड श्रावस्ती के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में नकछेद ने उल्लेख किया है कि विपक्षी गुडु पुत्र भरोसे अपने घर का नापदान का गंदा पानी निकाल रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। नकछेद ने इस संबंध में न्यायालय सिविल जज अवर खंड के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिस पर न्यायालय ने आदेश दिया कि प्रतिवादी को नोटिस जारी कर सुनवाई हेतु उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
न्यायालय ने आदेश में यह भी कहा कि विवादित संपत्ति की स्थिति को बनाए रखा जाए और वादी को आदेश 39 नियम 3 बी सीपीसी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। आदेश के अनुसार नकछेद को कमिशन हेतु पैरवी करने और अमीन कमिश्नर को परवाना जारी करने की भी हिदायत दी गई। नकछेद ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी समस्या का समाधान हो सके।