
-
भामासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की माता के निधन पर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दी श्रद्धांजलि
जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में रविवार को विकास खंड जलालपुर के ग्राम पंचायत ओइना मे जनपद जौनपुर के वर्तमान सासंद एंव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने पहुंच कर भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं श्री केवट को इस दुखद परिस्थिति में साहस दिया और कहा कि माता पिता के छावं से बडा कोई सुख नहीं होता है। माता जी के ममतामयी स्नेह व प्रेम आज भी प्रतीत हो रहा है जैसे पहले था।
ऐसा एहसास बार-बार होता रहता है क्योंकि माता जी के स्नेह अनमोल होते हैं उनका कोई मोल नहीं होता। पूरे जीवन भर माता के ऋण से कोई मुक्त नहीं हो पाता। उक्त बातें श्री कुशवाहा ने कहकर श्री बिन्द के पूरे परिवार को धैर्य एवं साहस बंधाया और कहा कि ईश्वर माता जी के आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर पत्रकार जितेंद्र सिंह चौधरी एव प्रदेश अध्यक्ष श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर उप्र एवं अवकाश यादव वरिष्ठ समाजसेवी, जिलाध्यक्ष जौनपुर एसकेसी ट्रस्ट, डा. बीके गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर उप्र, पवन मौर्य जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, विजय नारायण पटेल, शिवलाल बिन्द, प्रताप बिन्द आदि मौजूद रहे।