शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिले के मानिकपुर तहसील के सकरौंहा गांव के निवासी उदित नारायण को ‘‘भारतीय दर्शनों में प्रमाणान्तर भाव वाद की समीक्षात्मक अध्ययन’’ विषय पर शोध कार्य के लिए पीएचडी (विद्या वारिधि) की उपाधि प्रदान की गयी है। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के पद पर कार्यरत उदित नारायण ने राष्ट्रीय संस्थान नई दिल्ली जयपुर परिसर में प्रो. अर्कनाथ चौधरी के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है।