सभी साथियों के सहयोग से क्लब को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जायेंगे: डॉ. मयंक

oplus_2
  • रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने डॉ. मयंक व यश चुने गये सचिव

मुकेश तिवारी
झांसी। रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी का उन्तीसवाँ अधिष्ठापन समारोह ‘आगाज़” होटल लेमन ट्री में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कमिश्नर विमला कुमार दुबे रहे। उन्होंने रोटरी के कार्यों की सराहना की और कहा कि रोटरी समाज के सभी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक अपूर्व गुप्त थे।
उन्होंने कहा कि व रोटरी कार्यों में सदा साथ रहे हैं और आगे भी उनकी सहभागिता रहेगी। समारोह के अधिष्ठापन अधिकारी रोटरी डिट्रिक्स 3110 के गवर्नर इलेक्ट रो. राजन विधार्थी थे, जिन्होने वर्ष 2024-25 के लिए रो. डॉ. मयंक बंसल को अध्यक्ष एवं रो. यश चावला को सचिव के पद पर अधिष्ठापित किया। 5 नये सदस्यों का भी अधिष्ठापन हुआ।
रो. राजन वि‌द्यार्थी ने नये सदस्यों को रोटरी से अवगत कराया और उन्हें कर्तव्यबद्ध रहने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के प्रारंभ से वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष रो. राजेश दुबे ने सबका स्वागत किया। सचिव रो. गार्गी त्रिपाठी ने पूरे वर्ष की आख्या पढ़ी। नवर्निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मयंक बंसल ने अपनी बोर्ड की टीम से सबका परिचय कराया और वर्ष 2024-25 में होने वाली गतिविधियों का एक प्रारूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वह अपने सभी रोटेरियन साथियों के सहयोग से क्लब को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। रोटरी सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है।
इसके प्रमुख सेवा कार्यों में पोलियो उन्मूलन का प्रयास वृक्षारोपण, कन्या शिक्षा, रक्तदान शिविर, जल संरक्षण आदि सम्मिलित हैं। कोरोना काल में रोटरी के साथ मिलकर सीबीएसई ने ऑनलाइन कक्षाओं का पाठ्यक्रम तैयार किया था। रोटरी इंटरनेशनल का मिशन है कि सभी रोटरी क्लबों में 25 प्रतिशत महिला रोटेरियन्स की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। झाँसी के रोटरी क्लबों के इतिहास में पहली बार कोरिया से 25 लाख की ग्लोबल ग्रान्ट मिली है। यह रो० देवप्रिया उक्सा व उनकी टीम के माध्यम से संभव हो सका है।
झाँसी मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर झाँसी रोटरी डेन्टल क्लीनिक की स्थापना बहुत जल्द ही की जाएगी जिसमे जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण निःशुल्क उपचार मिल सकेगा। समारोह में अन्य रोटरी क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी के सदस्य रो. धीरज खुल्लर, संजय अरोड़ा, राजीव बब्बर, राहुल रिछारिया, डा पंकज प्रकाश, डॉ. आशीष उकसा, रेनू भारतीय, सजनिता परवार, पंकज जैन, पुनीत अग्रवाल, जयंतमणि जैन, राजीव शर्मा, राकेश सिंह, रोहित अग्रवाल, सारिका जैन, गौरव गुप्ता, संजीव मेहता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here