अमित त्रिवेदी
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं एमडीएम की व्यवस्था आदि की जॉच हेतु कन्या उ0प्रा0 विद्यालय कौढ़ा एवं संविलियन विद्यालय कौढ़ा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र कौढ़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ने कन्या उ0प्रा0 विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर की गुणवत्ता अधोमानक पायी जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपूर्ति फर्नीचर की जॉच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त कम्पोजिट विद्यालय कौढ़ा में दिव्यांग शौचालयों का रख-रखाव उचित नहीं पाया गया तथा स्टोर रूम में बेतरतीव ढंग से खाद्यान्न एवं किताबें रखी हुई पायी गयीं। अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्चार्ज प्रधानाध्यापक आलोक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। विद्यालय में इन्सीनरेटर लगाया गया है परन्तु वह बन्द तथा डैमेज पाया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र कौढ़ा में पजीकृत बच्चों के सापेक्ष संख्या अत्यंत ही कम पायी गयी मात्र 10 बच्चे उपस्थित थे। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने अवगत कराया कि अभिभावक बच्चों को लेकर चले जाते हैं।
शौचालयों की सफाई व्यवस्था खराब पाये जाने पर उन्होंने कौढ़ा तैनात सफाई कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। उन्होंने दोनों विद्यालयों में रिक्त भूमि पर किचेन गार्डेन बनाने तथा उसमें मौसमी हरी सब्जियॉं लगवाने के निर्देश अध्यापकगण को दिये। बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखने हेतु उन्होंने बच्चों से सामान्य श्रेणी के प्रश्न किए तथा कक्षाओं के अन्दर जाकर बच्चों से वार्ता की तथा पुस्तकें पढ़वाकर व ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर देखा। प्राथमिक विद्यालय कौढ़ा में निपुण के लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में प्राप्त करने के निर्देश अध्यापकगण को दिये गये। निरीक्षण के समय मयंक त्रिपाठी, डीसी, एमडीएम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




















